मैंगो कुल्फी बनाने की विधि : How to Make Mango Kulfi
मैंगो कुल्फी रेसिपी Mango Kulfi Recipe in Hindi के लिये आम को छील का उसका गूदा निकाल लें और उसे मसल कर एकसार कर लें।जब ये दोनों चीजें दूध में घुल जायें, तब दूध में आम का गूदा, इचायची पाउडर और केसर डाल कर अच्छी तरह से मिला दें। इसके बाद आंच को बंद कर दें और दूध को ठंडा होने दें।
दूध ठंडा होने पर उसे आइसक्रीम के साचों में भर कर फ्रीजर में 6-7 घंटे के लिये जमा दें।
लीजिए आपकी मैंगो कुल्फी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। 6-7 घंटे में आपकी स्वादिष्ट कुल्फी आइसक्रीम Kulfi Ice cream तैयार हो जाएगी।
अब मैंगो कुल्फी को सर्विंग बाल में निकालें और आनंद लें। आप चाहें, तो कुल्फी के साथ आम के कटे हुए टुकड़े मिक्स करके भी इसका आनंद ले सकते हैं।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर मैंगो आइसक्रीम, मैंगो बर्फी, मैंगो केक, चॉकलेट आइसक्रीम, मैंगो खीर रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Mango Kulfi Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
keywords: kulfi, mango kulfi, kulfi banane ki recipe, kulfi ice cream, indian ice cream, kulfi recipe in hindi, icecream recipe in hindi, kulfi icecream recipe in hindi, mango kulfi recipe, kulfi banane ka tarika