आवश्यक सामग्री : Besan Ladoo Ingredients
- बेसन Gram flour - 500 ग्राम,
- बूरा/शक्कर Sugar - 500 ग्राम,
- घी Ghee - 400 ग्राम,
- दूध Milk - 01 बड़ा चम्मच,
- इलाइची Cardamom - 8-9 नग,
- काजू Cashew - 02 बड़े चम्मच,
- पानी Water -1 3/4 कप।
बेसन के लड्डू बनाने की विधि : How to Make Besan ke Ladoo in Hindi
बेसन के लड्डू बनाने के लिये सबसे पहले
थोड़ा मोटा पिसा बेसन लें और फिर उसे छान लें। इसके बाद कढ़ाई में घी गर्म
करें। घी गर्म होने पर उसमें बेसन डाल दें और कलछी से लगातार चलाते हुए
बेसन को भूनें। इससे बेसन में झाग उठेगा और फिर वह दानेदार बन जाएगा। इससे बेसन का स्वाद भी निखर जाएगा। जब बेसन का झाग समाप्त हो जाए, गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें। जब तक बेसन ठंडा हो रहा है, इलायची को छीलकर उसके दानों को पीस लें और काजू को महीन-महीन कतर लें।
लड्डू बनाने के लिए आप बेसन में खड़ी शक्कर भी डाल सकते हैं, उसे पीस कर भी डाल सकते हैं या फिर शक्कर का बूरा भी डाल सकते हैं। चूंकि बेसन में बूरा मिलाने पर लड्डू स्वादिष्ट बनते हैं, इसलिए पहले हम बूरा बना लेते हैं, उसके बाद लड्डू बनाने की प्रक्रिया आगे बढाएंगे।
बूरा बनाने के लिए एक कढ़ाई में शक्कर में पौने चार (1 3/4) कप पानी मिलाकर गर्म करें और उसे बीच-बीच में चलाते रहें। जब शक्कर के घोल में उबाल आने लगे, उसमें दूध डाल दें। दूध के ऊपर तैर आई गंदगी को निकाल दें और इसे 7-8 मिनट पका लें। अब तक घोल जमने की हालत में आ जाएगा।
अब गैस बंद कर दें और दूध को गैस से उतार कर अलग रख दें तथा एक छोटा चम्मच घी शक्कर के घोल में मिला दें और उसे चलाते हुए ठंडा करें। ठंडा होने पर शक्कर का घोल बूरा में बदल जाएगा।
बूरा बनने के बाद बेसन को ठंडा कर लें। जब बेसन ठंडा हो जाए, उसमें बूरा, पिसी हुई इलाइची और काजू के टुकड़े डाल दें और अच्छी तरह से मैश करके मनचाहे आकार के लड्डू बना लें।
आपकी बेसन के लड्डू बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपके स्वादिष्ट बेसन के लड्डू Besan ke Ladoo तैयार है। आप चाहें तो चाहें तो इन्हें तुरंत गर्मा-गरम खाइये या फिर एअर टाइट बाॅक्स में रख 1 महीने तक इस्तेमाल करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर बूंदी लड्डू, नारियल लड्डू, आंवला लड्डू, सोंठ लड्डू, तिल के लड्डू रेसिपी भी जरूर ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको जरूर पसंद आएंगी।