खरबूजा_Musk melon – 01 किलो,
दूध_Milk – 1/2 लीटर (इच्छानुसार),
शक्कर_Sugar – 03 बड़े चम्मच,
इलायची – 7-8 नग,
बर्फ_Ice – 01 ट्रे।
खरबूजा शेक बनाने की विधि :
खरबूजा शेक रेसिपी इन हिंदी Kharbuja Shake Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले खरबूजे को धो कर छील लें। खरबूजे का बीज निकालकर अलग क दें और उसके छोटे-छोटे पीस कर लें।इलायची को छील लें और उसके बीजों को कूट कर उसका पाउडर बना लें।
अब मिक्सर में खरबूजे, शक्कर और आधा इलायची पाउडर डालकर पीस लें।
इसके बाद मिक्सर में ठंडा दूध डालें और अच्छे से चला लें।
जब खरबूजा और दूध आपस में मिक्स हो जाए, तो इसमें आधे बर्फ के टुकड़े डालें और मिक्सर को चला लें, जिससे बर्फ अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।
लीजिए खरबूजा शेक बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका स्वादिष्ट खरबूजा मिल्क शेक Musk Melon Shake तैयार है। इसे सर्विंग गिलास में निकालें और ऊपर से थोड़ा इलायची पाउडर व दो आइस क्यूब डालकर सर्व करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर फालसा का शरबत, तरबूज का शरबत, एलोवेरा जूस, बेल का शर्बत, मैंगो फ्रूटी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Kharbuja Shake Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
keywords: kharbuja shake in hindi, kharbuja milk shake in hindi, kharbuja milk shake recipe in hindi, musk melon milk shake in hindi, musk melon milk shake recipe in hindi.