- Servings: 20 person
- Prep time: 10min
- Cook time: 50min
- Difficulty: Medium
आवश्यक सामग्री : Mix Fruit Jam Ingredients
- शक्कर Sugar - 01 किलो,
- सेब Apple - 06 नग (मीडियम साइज),
- पपीता Papaya - 01 नग (मीडियम साइज),
- केला Banana - 04 नग,
- अनानास Pineapple - 01 (छोटा),
- अंगूर Graps - 01 किलो,
- नींबू रस Lemon juice - 02 बड़े चम्मच,
- साइट्रिक एसिड Citric acid - 06 बड़े चम्मच,
- नमक Salt - स्वादानुसार।
फ्रूट जैम बनाने की विधि : How to Make Mix Fruit Jam in Hindi
इसके बाद एक बड़े भगोने में पानी लेकर उसमें सेब, पपीता, अंगूर और अनानास को डालें और उन्हें 10 मिनट तक उबाल लें। उबले हुए फलों को ठंडा कर लें। इसके बाद सेब के छिलके को छील लें और सारे फलों को मिक्सर में डाल कर बारीक पीस लें।
अब एक गहरा फ्राई पैन लें और उसे गैस की आंच पर रखें। उसमें फलों का गूदा डाल दें। साथ ही शक्कर और नमक भी डालें और हल्की आंच पर चलाते हुए पकाएं।
अब गैस की आंच बंद कर दें और जैम को तुरंत ही एयर टाइट जार में पलट दें। जार का ढक्कन खुला रहने दें और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
लीजिए, फ्रूट जैम बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका स्वादिष्ट मिक्स फ्रूट जैम Mix Fruit Jam तैयार है। इसे ठंडा कर लें। ठंडा होने पर इसे एक सूखे कांच के जार में भर फ्रिज में रख दें और जरूरत पड़ने पर उपयोग करें।
सुझाव : Suggestion
- मिक्स फ्रूट में ऊपर बताए गये फल (List of Fruits) डालना जरूरी नहीं है। आप अपनी सुविधानुसार और उपलब्धता के अनुसार इसी अनुपात में फलों का उपयोग कर सकते हैं।