Read- 20 Cold Drink Recipes in Hindi
नमकीन लस्सी बनाने की विधि : How to Make Salted Lassi in Hindi
नमकीनलस्सी रेसिपी इन हिंदी Salted Lassi Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले एक गहरे बर्तन में दही लेकर उसमें नमक, काला नमक और काली मिर्च मिलाकर मथ लें।अब दही के बर्तन में पानी मिलाएं और उसे एक बार फिर से थोड़ा सा मथ लें।
इसके बाद तवा को गर्म करके उसके ऊपर जीरा डाल कर भून लें और फिर उसे छोटे खरल में पीस लें। जीरे के पाउडर को दही में मिला दें और उसे एक बार पुन: हल्का सा मथ लें।
लीजिए आपकी लस्सी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट नमकीन लस्सी Namkeen Lassi तैयार है। इसे गिलास में निकाल कर उसमें थोड़ी सी कूटी हुई बर्फ डालें और सर्व करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर मैंगो लस्सी, आम की खीर, फालसा शरबत, खीरे का रायता, पनीर दही भल्ले भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Salted Lassi Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएगी।
keywords: namkeen lassi, masala lassi, salted lassi, namkeen lassi recipe, masala lassi recipe, salted lassi recipe, how to make salted lassi, salt lassi recipe, how to make namkeen lassi