आज हम आपके लिए केले के कबाब रेसिपी इन हिंदी Banana Cutlet Recipe in Hindi लाए हैं। कच्चे केले की सब्जी Kache Kele Ki Sabji स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है। और फिर अगर वो कच्चे केले के कबाब Raw Banana Cutlet हों तो क्या कहना। ये एक पॉपुलर केले की सब्जी Kele ki Sabji है। केले का कबाब Kele ka Kabab अगर सेंधा नमक से बनाया जाए, तो व्रत Vrat में भी उपयोग में लाया जा सकता है। तो फिर सोच क्या रहे हैं, आप भी केले का कबाब बनाने की विधि नोट करें और आज ही यह Veg Kabab Recipe ट्राई करके देखें। हमें यकीन है कि केले के कबाब रेसिपी इन हिंदी Banana Cutlet Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।
आवश्यक सामग्री : Banana Cutlet Ingredients
- कच्चे केले_Raw banana – 04 नग,
- कुट्टू का आटा_Buckwheat flour – 01 कप,
- अदरक_Ginger – 01 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ),
- भुनी हुई खड़ी धनिया_Roasted coriander seeds – 02 चम्मच (पिसी हुई),
- लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/2 चम्मच,
- छोटी इलायची_Green cordamom – 03 (पिसी हुई),
- नींबू का रस_Lemon juice – 1/2 चम्मच,
- हरी मिर्च_Green chillies – 02 नग,
- हरी धनिया_Coriander leaves – 01 बड़ा चम्मच (कटी हुई),
- घी_Ghee – तलने के लिए,
- सेंधा नमक/नमक_Rock salt/Salt – स्वादानुसार।