- Servings: 4 person
- Time: 10min
- Time: 20min
- Difficulty: Medium
आवश्यक सामग्री : Egg Curry Ingredients
- उबले अंडे Boiled eggs - 4-5 नग,
- टमाटर Tomato - 02 नग,
- प्याज Onion - 03 नग,
- हरी मिर्च Green chillies - 8 नग,
- रिफाइंड तेल Refind oil - 02 बड़ा चम्मच,
- तेज पत्ता Bay leaf - 02 नग,
- नारियल Coconut - 1/2 कप (पका हुआ),
- काजू Cashew nuts - 02 बड़े चम्मच,
- धनिया पाउडर Coriander powder - 01 छोटा चम्मच,
- अदरक-लहसुन पेस्ट Ginger garlic paste - 01 छोटा चम्मच,
- लाल मिर्च पाउडर Chilli powder - आधा छोटा चम्मच,
- गरम मसाला Garam masala powder - 1/2 छोटे चम्मच,
- हल्दी पाउडर Turmeric powder - 1/2 छोटा चम्मच,
- हरी धनिया Coriander leaves - सजाने के लिये,
- नमक Salt - स्वादनुसार।
अंडा करी बनाने की विधि : How To Make Egg Curry in Hindi
अंडा करी रेसिपी इन हिंदी Egg Curry Recipe in Hindi के लिये सबसे टमाटर को धो कर काट लें। हरी मिर्च को धो कर बारीक काट लें। प्याज को छील कर बारीक कतर लें और नारियल को कद्दूकस कर लें।
इसके बाद उबले हुए अंडों को छील लें और इन्हें अलग रख दें। कद्दूकस किया हुआ नारियल और काजू ग्राइंडर में डालें और पीस लें। फिर उसे एक बाउल में निकाल लें।
अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर गर्म करें। तेल गर्म होने पर उसमें कटी हुई
कटी हुई प्याज़ डालें और अच्छी तरह से भून लें। इसके बाद कटे हुए टमाटर
डालें और नरम होने तक पका लें। इसे ध्यान से करें, क्योंकि ये पार्ट Egg
Curry Recipe in Hindi का अहम हिस्सा है।