आवश्यक सामग्री : Peanut Chikki Ingredients
- मूंगफली के दाने_Peanuts – 250 ग्राम,
- गुड़/शक्कर_Jaggery/Sugar – 250 ग्राम,
- घी_Ghee – 1 1/2 छोटा चम्मच।[post_ads]
मूंगफली चिक्की बनाने की विधि : How to Make Chikki in Hindi
मूंगफली की चिक्की रेसिपी Peanut Chikki Recipe in Hindi के लिये अगर आप भुने हुए मूंगफली के दानों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले इनके छिलके उतार लें।अगर आप कच्चे दानों का उपयोग करें, तो इन्हें सबसे पहले भून लें। इसके लिए एक कड़ाही में 2-3 बड़े चम्मच पिसा हुआ नमक डाल कर गर्म करें और फिर उसमें थोड़े-थोड़े दाने डाल कर भून लें। या फिर कड़ाही को ऐसे ही गर्म करके उसमें मूंगफली के दाने डालकर चलाते हुए भूना जा सकता है।
आप चाहें तो मूंगफली के दानों को माइक्रोवेव में भी भून सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले एक छोटा चम्मच पानी लेकर मूंगफली के दानों में छिड़क दें ओर 5 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद दानों को माइक्रोवेव में 6-7 मिनट के लिये भून लें। भूनने के बाद इन्हें ठंडा कर लें और इनके छिलके उतार लें।
इसके बाद कढ़ाई में एक छोटा चम्मच घी डाल कर गर्म करें। घी गर्म होने पर आंच को मीडियम कर लें और कढ़ाई में गुड को छोटे-छोटे टुकड़ों में डालें और चलायें। कुड देर में गुड़ पिघलने लगेगा। जब गुड पूरी तरह से पिघल जाये, उसके बाद भी इसे 5-6 मिनट और पका लें।
अगर आप चिक्की बनाने के लिये शक्कर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो घी गर्म होने के बाद कढ़ाई में शक्कर और ।/2 कप पानी डालें और उसकी गाढ़ी चाशनी बना लें। जब तक चाशनी पक रही है, एक बड़ी प्लेट में बचा हुआ घी डालें और उसमें अच्छी तरह से फैला लें।
चाशनी तैयार होने पर कढ़ाई में में मूंगफली के भुने हुए दाने डालें और मिला लें। चाशनी को लगातार चलाते रहें और 2-3 मिनट तक पका लें। जब चाशनी जमने की पोजीशन में आ जाये, गैस बंद कर दें।
अब घी लगी हुई प्लेट में चाशनी के मिश्रण को डालें और कलछी की सहायता से बराबर फैला लें। इसके बाद चाकू की मदद से चिक्की को मनचाहे आकार में काट लें। अब इसे 1-2 घंटे के लिए रख दें, जिससे यह अच्छी तरह से जम जाये।
अब आपकी मूंगफली चिक्की बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब मूंगफली की चिक्की Peanut Chikki तैयार है। इसे एयरटाइब बॉक्स में रखें और जब मन चाहें इस्तेमाल करें।
साथ ही आप मूंगफली बर्फी, मूंगफली चटनी, तिल गजक, सरसों का साग, पनीर पराठा रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Peanut Chikki Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
keywords: