आज हम आपके लिए आलू टिक्की रेसिपी इन हिंदी Aloo Tikki Recipe in Hindi लेकर आए हैं। आलू टिक्की Aloo Tikki एक झटपट स्नैक
है, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है। आलू की टिक्की Aloo Patties
कुछ लोगों को तो इतना पसंद आती है, कि इसका नाम सुनकर आपके मुंह में पानी आ
जाता है। अगर आपके भी मुंह में पानी आ रहा है, तो चिंता की कोई बात नहीं।
आप हमारी स्पेशल आलू टिक्की बनाने की विधि नोट करें और आज ही आलू की
टिक्की Aloo Ki Tikki ट्राई करें। हमें यकीन है कि आलू टिक्की रेसिपी इन
हिंदी Aloo Tikki Recipe in Hindi आपको पसंद आएगी।
आवश्यक सामग्री : Aloo Tikki Ingredients
- आलू_Potato – 05 (उबले हुए),
- मटर_Green peas – 1/2 कप (ताज़े या जमे हुए),
- ब्रेड का चूरा_Bread crumb – 05 बड़े चम्मच,
- कॉर्न फ्लोर_Corn flour – 01 बड़ा चम्मच,
- अदरक_Ginger – 01 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ),
- हरी धनिया_Coriander leaf – 02 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ),
- हरी मिर्च_Green chilli – 02 (बारीक कटी हुई),
- गरम मसाला पाउडर_Garam masala powder – 01 छोटा चम्मच,
- लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/2 छोटा चम्मच,
- नींबू का रस_Lemon juice – 01 छोटा चम्मच,
- शक्कर_Sugar – 01 छोटा चम्मच,
- तेल_Oil – तलने के लिए,
- नमक_Salt – स्वादानुसार।
आलू टिक्की बनाने की विधि : How to Make Aloo Tikki in Hindi
आलू टिक्की रेसिपी इन हिंदी Aloo Tikki Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले उबले हुए आलुओं को छीलकर कद्दूकस कर लें।
इसके बाद मटर को खौलते हुए पानी में डालकर 5 मिनट तक उबाल लें। उबालने के बाद पानी को निकाल कर मटर अलग कर लें।
अब कद्दूकस किये हुए आलुओं में मटर, ब्रेडक्रम्ब, कॉर्न फ्लोर, अदरक,
हरा धनिया, हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च, नींबू का रस, शक्कर और नमक
मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
आलू के मिश्रण के छोटे-छोटे गोले बनाकर उन्हें टिक्की के आकार में ढाल लें और उसके दोनों ओर ब्रेडक्रम्ब लपेट लें।
अब एक नॉन-स्टिक तवे में तेल डालकर गरम करें। तेल गरम होने पर उसपर टिक्की को दोनों ओर से सुनहरा होने तक सेंक लें।
अब आपकी आलू टिक्की बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। आपकी स्वादिष्ट आलू
की टिक्की Aloo Tikki तैयार है। इसे गर्मा-गरम प्लेट में निकालें और
टोमैटो सॉस अथवा
मनचाही चटनी के साथ परोसें और आनंद लें।
keywords: aloo tikki recipe, aloo ki tikki recipe, aloo patties in hindi, aloo cutlet recipe, tikki banane ki vidhi, aloo cutlet
recipe in hindi, aloo tikki chaat, aloo patties recipe in hindi, how to make aloo patties