आज हम आपके लिए हाफ फ्राई एग रेसिपी लाए हैं। अंडे के आमलेट Egg Omelet की तरह हाफ फ्राई अंडा Half Fry भी झटपट बन जाता है और स्वादिष्ट होने के साथ ही साथ सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। ये नाश्ते के एक बेहद आसान रेसिपी है। आप भी हाफ फ्राई बनाने की विधि नोट करें और आज ही ट्राई करें। हमें उम्मीद है कि हाफ फ्राई रेसिपी आपको पसंद आएगी।
-
Servings: 4 person
- Time: 02min
- Time: 08min
- Difficulty: Easy
आवश्यक सामग्री : Half Fry Ingredients
- अंडा Egg - 01 नग,
- तेल Oil - 01 बड़ा चम्मच,
- लाल मिर्च पाउडर Red chilli powder - स्वादानुसार,
- काली मिर्च पाउडर Blackpepper powder - स्वादानुसार,
- नमक Salt - स्वादानुसार।
हाफ फ्राई बनाने की विधि : How to Make Half Fry in Hindi
हाफ
फ्राई एग रेसिपी के लिए सबसे पहले एक नॉन
स्टिक पैन को गरम करें। पैन गरम होने पर उसमें तेल डालें और पैन को घुमा कर
तेल चारों ओर फैला लें।
तेल गरम होने पर अंडे को पैन के ऊपर करके चाकू की मदद से हल्के हाथ से
तोड़ें और उसके भीतर की सारी सामग्री पैन में गिरा दें। इसके बाद छिलका को
डस्टबिन में डाल दें।
अब लाल मिर्च, काली मिर्च और नमक को चुटकी में लेकर अंडे के ऊपर बराबरी
से फैला कर डाल दें और अंडे को 2 से 3 मिनट तक सिंकने दें। इसके बाद कलछी
की मदद से अंडे को सर्विंग प्लेट में निकाल लें।
लीजिए आपकी हाफ फ्राई बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका स्वाीदिष्ट
हाफ फ्राई अंडा Half Fried Egg तैयार है। इसे ब्रेड टोस्ट या पराठों के साथ
सर्व करें और खुद भी Egg Half Fry काआनंद लें।
सुझाव : Suggestions
-
अंडा को प्लेट में निकालते समय जर्दी का पीला वाला भाग ऊपर की ओर रखें, इससे अंडा देखने में खूबसूरत लगेगा।
-
आप चाहें, तो जब अंडे की एक ओर की परत सिंक जाए, तो उसे कलछी से पलट कर दूसरी ओर की लेयर भी सेंक सकते हैं।
दोस्तों, अगर आपको Egg Half Fry Recipe in Hindi पसंद आए, तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें। और हां, जब भी कोई आपका प्रिय आपसे How to Make Half Fry Egg या Eggs Recipes in Hindi पूछे, तो उसे 'Laziz Khana' का पता अवश्य बताएं।