आज हम आपके लिए लेमन आइस टी रेसिपी इन हिंदी लाए हैं। आइस टी Ice Tea गर्मी में बेहद पसंद की जाती है। यह बॉडी को एनर्जाइज करती है और कूल भी रखती है। आइस टी Ice Tea का क्रेज हाल के वर्षों में बढ़ा है। इसीलिए लोग एक दूसरे से आइस टी बनाने की रेसिपी पूछते रहते हैं। तो फिर आप सोच क्या रहे हैं, झटपट आइस टी बनाने की विधि ट्राई करें। हमें यकीन है कि लेमन आइस टी रेसिपी आपको पसंद आएगी।
-
Servings: 2 person
- Time: 1min
- Time: 15min
- Difficulty: Easy
आवश्यक सामग्री : Iced Tea Ingredients
- चाय की पत्ती Tea leaves - 02 छोटे चम्मच,
- शक्कर Sugar - 3-4 छोटे चम्मच/स्वादानुसार,
- नींबू का रस Lemon juice - 02 छोटे चम्मच,
- पानी Water - 1 1/2 कप,
- बर्फ के टुकड़े Ice cubes - आवश्यकतानुसार।
लेमन आइस टी बनाने की विधि : How to Make Iced Tea in Hindi
लेमन आइस टी रेसिपी के लिए सबसे पहले पैन में पानी गरम करें।
जब पानी उबलने लगे, उसमें चाय की पत्ती और शक्कर डाल दें।
जब पानी का रंग गहरे भूरे रंग का हो जाए, तो गैस को बंद कर दें और पैन को ढ़क कर पांच मिनट के लिए रख दें।
पांच मिनट बाद पैन को खोल कर चाय छान लें और उसे ठंडा होने दें। ठंडा होने पर चाय के पानी को फ्रिज में एक घंटे के लिए रख दें।
लीजिए आइस टी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट आइस टी
Ice Tea तैयार है। इसे फ्रिज से निकाल लें। चाय को सर्विंग गिलास में
निकालें और कूटे हुए आइस क्यूब्स डाल कर सर्व करें।