आज हम आपके लिए नींबू पानी बनाने की विधि लाए हैं। इसे नींबू का शर्बत Nimbu ka Sharbat और नींबू की शिकंजी Nimbu ki Shikanji भी कहते हैं। गर्मी की प्यास बुझाने के लिए नींबू की शिकंजी सबसे अच्छा ड्रिंक है। नींबू का शर्बत से प्यास भी बुझ जाती है और पसीने के साथ बाहर जाने वाले मिनरल्स की कमी पूरी करता है। नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है, इसलिए यह शरीर के मेटाबोलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है। जो लोग नींबू पानी के फायदे जानते हैं, वे अक्सर हमसे नींबू पानी कैसे बनाते हैं पूछते रहते हैं। तो फिर आप सोच क्या रहे हैं, झटपट निम्बू पानी रेसिपी ट्राई करें। हमें यकीन है कि नींबू पानी बनाने की विधि आपको पसंद आएगी।
-
Servings: 4 person
- Time: 05min
- Time: 05min
- Difficulty: Easy
आवश्यक सामग्री : Ingredients for Nimbu Pani
- नींबू Lemon - 02 नग,
- शक्कर Sugar - 02 बड़े चम्मच,
- जलजीरा पाउडर Jaljeera Poewer - 01 छोटा चम्मच,
- सोडा पाउडर Soda powder - 01 छोटा चम्मच,
- काला नमक Black salt - 1/2 छोटा चम्मच,
- नमक Salt - 01 छोटा चम्मच,
- कुटी हुयी बर्फ Crushed Ice - 01 कप,
- पानी Water - 04 गिलास।
नींबू पानी बनाने की विधि : How to Make Nimbu Pani in Hindi
निम्बू पानी रेसिपी इन हिंदी के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में पानी डालें।
पानी में नमक और शक्कर डालें और चम्मच से चलाते हुए घोल लें।
इसके बाद नींबू काटें और बीज निकाल कर पानी में उसका रस निचोड़ लें।
अब इसमें जलजीरा पाउडर, सोडा, काला नमक डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
लीजिए आपकी नींबू पानी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी नींबू का शर्बत तैयार है। इसे सर्विंग गिलास में निकालें और ऊपर
से कुटी हुयी बर्फ डाल कर पेश करें।