आज हम आपके लिए पनीर डोसा रेसिपी इन हिंदी Paneer Dosa Recipe in Hindi लेकर आए हैं। मसाला डोसा Masala Dosa की तरह पनीर डोसा Paneer Dosa भी बेहद टेस्टी होता है। इसे पनीर मसाला डोसा Paneer Masala Dosa भी कहते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि Paneer Dosa Recipe बेहद आसान है। लेकिन इसके बावजदू लोग हमसे अक्सर How to Make Paneer Dosa और Paneer Masala Dosa Recipe पूछते रहते हैं। तो फिर आप सोच क्या रहे हैं, आप भी यह आसान सी पनीर डोसा बनाने की विधि ट्राई करके देखें। हमें उम्मीद है कि पनीर डोसा रेसिपी Paneer Dosa Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।
आवश्यक सामग्री : Paneer Dosa Ingredients
- कच्चा चावल_Raw rice – 01 कप,
- उबला हुआ चावल_Boiled rice – 01 कप,
- पनीर_Paneer – 01 कप (कद्दूकस किया हुआ),
- हरी मिर्च_Green chilli – 02 (बारीक कटी हुई),
- हरी धनिया_Coriander leaf – 01 बड़ा चम्मच (कटी हुई),
- तेल_Oil – तलने के लिये,
- नमक_Salt – स्वादानुसार।[post_ads]
पनीर डोसा बनाने की विधि : How to Make Paneer Dosa in Hindi
पनीर डोसा रेसिपी इन हिंदी Paneer Dosa Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले कच्चे चावल और उबले हुए चावल को एक बाउल में रख कर साथ में दो घंटे के लिए भिगो दें।दो घंटे बाद चावल को पानी से निकाल कर उसमें हल्का सा नमक मिलाएं और ग्राइंडर में पीस लें। अब पनीर (How to Prepare Paneer), हरी मिर्च, कटी धनिया को आपस में अच्छी तरह से मिला लें और फिर उसे चावल के पेस्ट के साथ मिक्स कर दें। अब आपका डोसा बैटर Dosa Batter तैयार है।
अब एक डोसा पैन (डोसा पैन न होने पर भारी तले वाला छिछला तवा इस्तेमाल करें) को गर्म करें और एक बड़ा चम्मच चावल का मिश्रण तवे पर उड़ेल कर गोलाई में पूरे तवे पर फैला दें। लेकिन चावल का पेस्ट फैलाते समय इस बाद का ध्यान रखें कि वह पर्याप्त मोटा रहे, एकदम पतला न होने पाए।
जब चावल का पेस्ट थोड़ा-थोड़ा सिंकने लगे, तो एक चम्मच तेल लेकर उसके चारों ओर फैला दें और डोसा को धीमी आंच में सिंकने दें। डोसा जब सुनहरे रंग का हो जाए उसे उतार लें और सांबर तथा नारियल चटनी के साथ सर्व करें।
अगर आपको खमीर वाला डोसा Dosa पसंद है, तो चावल के घोल में पनीर मिलाने के पहले उसे पांच घंटे के लिए अलग रख दें और जब चावल के पेस्ट में खमीर उठ जाए तभी उसमें पनीर मिलाएं। वैसे अगर आप चाहें तो पनीर मसाला मिश्रण चावल के पेस्ट में न मिलाकर उसे अलग से भी भरा जा सकता है।
अगर आप ऐसा करना चाहें, तो इसके लिए पैन में तेल गर्म करके उसमें प्याज व चौथाई चम्मच जीरा भून लें। प्याज भुन जाने पर उसमें चुटकी भर हल्दी, 50 ग्राम मसला हुआ पनीर और आवश्यकतानुसार नमक मिलाकर अच्छी तरह से भून लें।
साथ ही मिश्रण में आधा चम्मच पनीर मसाला पाउडर व कटी हुई धनिया डालें और इसे उतार कर अलख रख लें। उसके बाद जब चावल का पेस्ट सिंक जाए, तो उसपर पनीर का तैयार मिश्रण बीच में रख दें और फोल्ड करके उतार लें।
लीजिए पनीर डोसा बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका स्वादिष्ट पनीर डोसा Panner Dosa तैयार है। इसे सर्विंग प्लेट में निकालें और सांबर तथा चटनी के साथ सर्व करें।
दोस्तों, अगर आपको Paneer Dosa Recipe in Hindi पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही आप हमारी पॉपुलर मसाला उत्तपम, सादा डोसा, रवा उत्तपम, कांजीवरम इडली, चावल इडली रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको पसंद आएंगी। और हां, जब भी कोई आपसे How to Prepare Dosa या Paneer Masala Dosa Recipe in Hindi पूछे, उसे ‘Laziz Khana’ का पता बताना न भूलें।