आज हम आपके लिए एप्पल खीर रेसिपी लाए हैं। एप्पल रेसिपीज Apple Recipes में एप्पल खीर Apple Kheer बेहद पॉपुलर है। इसे आप व्रत Vrat, त्यौहार Festival या किसी खास मौके पर भी बना सकते हैं। सेब की खीर Apple ki Kheer खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। आप भी सेब की खीर बनाने की विधि नोट करें और आज ही यह खीरी रेसिपी ट्राई करें। हमें उम्मीद है कि एप्पल खीर रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।
- Servings: 4 person
- Prep time: 10min
- Cook time: 20min
- Difficulty: Medium
आवश्यक सामग्री : Apple Kheer Ingredients
- सेब Apple - 500 ग्राम (मीडियम साइज के),
- दूध Milk-full cream - 01 लीटर,
- शक्कर Sugar -100 ग्राम,
- काजू Cashew - 02 बड़े चम्मच (महीन कतरे हुए),
- किशमिश Raisins - 02 बड़े चम्मच (डंठल निकली हुई),
- पिस्ता Pistachios - 1/2 छोटा चम्मच,
- हरी इलाइची Green Cardamom - 04 (छील कर कूटी हुई),
- बेकिंग सोडा Baking Soda - 02 चुटकी।
सेब की खीर बनाने की विधि : How to Make Apple Kheer in Hindi
एप्पल खीर रेसिपी के लिये सबसे पहले सेब
को धो कर छील लें और बीज वाला हिस्सा अलग कर दें। इसके बाद सेब का गूदा
कद्दूकस कर लें।
अब एक भारी तले वाले बर्तन में दूध को उबालें। उबाल आने पर उसे चलाएं और तब तक पकाएं, जब तक वह आधा न रह जाए।
अब दूध में बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें। उसके बाद दूध में
कद्दूकस किया हुआ सेब डाल दें और चलाते हुए दूध के गाढ़ा होने तक पकाएं। ये
पार्ट Apple Kheer Recipe in Hindi का मेन पार्ट है। इसलिए इसे ध्यान से
करें।
खीर के गाढ़ा होने पर उसमें शक्कर और मेवे मिला दें और चलाते हुए 2-3
मिनट तक पकाएं। उसके बाद कुटी हुई इलायची मिला दें और और गैस बंद कर दें।
लीजिए, आपकी सेब की खीर बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी
स्वादिष्ट एप्पल खीर Apple Kheer तैयार है। चाहे तो इसे गर्मा-गरम पेश
करें और चाहे ठण्डी करके खाएं।