आवश्यक सामग्री : Kaddu Kheer Ingredients
- पका हुआ पीला कद्दू_Yellow Pumpkin -01 किलो,
- दूध_Milk (full cream) – 01 लीटर,
- शक्कर_Sugar -100 ग्राम,
- मावा/खोया_Mawa – 150 ग्राम,
- घी_Pure ghee – 01 बड़ा चम्मच,
- इलायची_Cardamom – 02 नग,
- इलायची पाउडर_Cardamom powder – 1/2 छोटा चम्मच,
- केसर_Saffron – 01 चुटकी।[post_ads]
कद्दू की खीर बनाने की विधि :
कद्दू खीर रेसिपी इन हिंदी Kaddu ki Kheer Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले कद्दू को साफ कर उसे छील लें। इसके बाद उसे कद्दूकस कर लें। कद्दूकस किये कद्दू को दबाकर उसका पानी निकाल दें।कद्दू अच्छी तरह से भुन जाने पर उसमें शक्कर मिला दें और तीन मिनट तक भूनें। अब कड़ाई में दूध मिला दें और दूध को चलाते हुए पकाएं।
दूध में उबाल पर आंच धीमी कर दें और उसमें खोया मिला दें। दूध को तब तक पकाएं, जब तक वह आपके अनुसार गाढ़ा न हो जाए।
खीर तैयार होने पर उसमें इलायची पाउडर और केसर मिला दें और उसे ढ़क कर रख दें। अब आपकी कद्दू खीर रेसिपी Kaddu Kheer Recipe कम्प्लीट हुई।
लीजिए कद्दू की खीर बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट कद्दू की खीर Pumpkin Kheer तैयार है। इसे ठंडा होने पर बाउल में निकालें और सर्व करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर केसरिया श्रीखंड, चॉकलेट चिप आइसक्रीम, छेना रबड़ी, इमरती, स्पेशल चावल खीर भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Kaddu ki Kheer Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
keywords: kaddu ki kheer, kaddu recipe, kaddu ki kheer recipe, kaddu kheer, kheer banane ki vidhi, sweet recipe in hindi, kheer recipe in hindi, sweet dish recipe in hindi, kheer recipes