चॉकलेट आइसक्रीम बनाने की विधि : How to Make Chocolate Ice Cream
चॉकलेट आइसक्रीम रेसिपी Chocolate Icecream Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले 1/2 कप हल्का गुनगुना दूध लेकर उसमें कस्टर्ड को अच्छी तरह से घोल लें। अब कस्टर्ड मिले दूध को बाकी के दूध में मिलाकर मध्यम आंच पर उबालें।उबाल आने के बाद आंच धीमी कर दें और चलाते हुए 5 मिनट तक पकाएं। इसके बाद दूध में शक्कर मिला दें और 2 मिनट तक चलाते हुए उबालें। इसके बाद गैस को बंद कर दें और दूध ठंडा होने दें।
दूध ठंडा हो जाने पर उसमें क्रीम और आधी चॉकलेट डालें और अच्छी तरह से फेंट लें। उसके बाद बची हुई चॉकलेट दूध में मिला दें। अब इस मिश्रण को किसी एयर टाइट कंटेनर में बंद करके फ्रीजर में रख दें।
1 घंटे के बाद कंटेनर को निकालें। अब तक आइसक्रीम हल्की-हल्की जम चुकी होगी। अब एक छोटे चम्मच की सहायता से आइसक्रीम को अच्छी तरह से फेंट दें और इसके बाद उसे 5-6 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें।
लीजिए, आपकी चॉकलेट आइसक्रीम बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट चॉकलेट आइसक्रीम Chocolate Ice Cream तैयार है। इसे सर्विंग बाउल में निकालें और उसे मनचाहे तरीके से डेकोरेट करके मजें लें।
साथ ही आप हमारी पाॅपुलर मैंगो कुल्फी, स्पेशल लस्सी, वनीला आइसक्रीम, बनाना आइसक्रीम, मैंगो आइसक्रीम रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Chocolate Icecream Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
सुझाव : Suggestions
keywords: icecream recipe in hindi, how to make chocolate icecream in hindi, icecream banane ki vidhi, ice cream recipe in hindi at home, homemade ice cream recipe in hindi