- Servings: 4 person
- Prep time: 30min
- Cook time: 25min
- Difficulty: Easy
आवश्यक सामग्री : Kheer Ingredients
- फुल क्रीम दूध Full cream milk - 02 लीटर,
- चावल Rice - 01 बड़ा चम्मच,
- शक्कर Sugar - 02 बड़े चम्मच/स्वादानुसार,
- काजू Cashew - 01 बड़ा चम्मच (बारीक कटे हुए),
- बादाम Almond - 01 बड़ा चम्मच (बारीक कटे हुए),
- मिल्कमेड Milkmade - 01 बड़ा चम्मच,
- वनीला एसेंस Vanilla essence - 1/2 छोटा चम्मच।
शाही खीर बनाने की विधि : How to Make Kheer with Milkmaid in Hindi
अब दूध को किसी भरी तले के बर्तन में चढ़ा दें और मीडियम आंच पर पकायें। दूध में उबाल आने पर इसमें भीगे चावल डाल दें और लगातार चलाते हुए पकायें।
चावल को तब तक पकायें, जब तक वह अच्छी तरह गल न जायें और दूध गाढ़ा न हो जाये। यह प्रॉसेसे Kheer Banane ki Vidhi का अहम हिस्सा है, इसलिए इसे ध्यान से करें।
दूध गाढ़ा होने पर इसमें मेवा, शक्कर, एसेंस और मिलकमेड मिला दें और 5 मिनट तक चलाते हुए पकायें। इसके बाद गैस बंद कर दें।
लीजिये, आपकी शाही खीर बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी चावल की स्पेशल खीर Special Rice Kheer तैयार है। इसे ठंडा होने दें और फिर बाउल में निकाल कर सर्व करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर चावल की रसमलाई, चावल के अनरसा, शीर खुरमा, फ्रूट क्रीम चाट, एगलेस ऑरेंज केक रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको जरूर पसंद आएंगी।
शेफ इंट्रो:
यह रेसिपी हमें दिल्ली से श्रीमती हेमलता श्रीवास्तव जी ने भेजी है। आप एक होम मेकर हैं और खाना बनाने का शौक रखती हैं।
आप अपना एक रेसिपी ब्लॉग भी चलाती हैं। इसके अलावा आपको कविता लिखने का भी शौक है। हेमलता जी की अन्य रेसिपी यहां देखी जा सकती हैं- Mrs. Hemlata Srivastava Recipes