आवश्यक सामग्री : Tomato Soup Ingredients
- टोमैटो पयूरी/सॉस_Tomato puree/Sauce – 1/2 कप,
- मैदा_Flour – 04 बड़े चम्मच,
- क्रीम/दूध मलाई_Fresh cream/Malai – 03 बड़े चम्मच,
- मक्खन_Butter – 02 बड़े चम्मच,
- शक्कर_Sugar – 02 छोटे चम्मच,
- काली मिर्च पाउडर_Black pepper powder – 1/4 छोटा चम्मच,
- नमक_Salt – स्वादानुसार।[post_ads]
टमाटर सूप बनाने की विधि : How to Make Tomato Soup in Hindi
झटपट टोमेटो सूप रेसिपी Instant Tomato Soup Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले टोमैटो प्यूरी/सॉस में 2 कप पानी मिलाकर उसे घोल लें। फिर सूप के घोल में शक्कर, काली मिर्च का पाउडर और स्वादानुसार नमक मिला लें।एक फ्राई पैन में मक्खन डालकर उसे गर्म करें। गर्म होने पर उसमें मैदा डालें और थोड़ा सा भून लें।
इसके बाद उसमें प्यूरी/सॉस का घोल डाल दें और चम्मच से चलाते हुए मीडियम आंच पर पकाएं। ये Tomato Soup Recipe in Hindi का अहम पार्ट है, इसलिए इसे ध्यान से करें।
टमाटर का सूप जब पर्याप्त मात्रा में गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
लीजिए टमाटर सूप बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका टोमैटो सूप Tamatar Soup तैयार है। इसे कप में निकालें, ऊपर से क्रीम/मलाई डालकर सजाएं और गर्मा-गरम सर्व करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर टमाटर सूप, स्वीट कॉर्न सूप, चिकन सूप, वेजिटेबल सूप, दाल सूप रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Tomato Soup Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।