- Servings: 4 person
- Prep time: 10min
- Cook time: 25min
- Difficulty: Medium
आवश्यक सामग्री : Apple Chutney Ingredients
- हरे सेब Green apple - 04 नग,
- गुड़ Jaggery - 01 बड़ा चम्मच (कतरा हुआ),
- जीरा पाउडर Cumin powder - 01 छोटा चम्मच,
- सरसों Mustard seeds - 01 छोटा चम्मच,
- मिर्च पाउडर Chilli powder - 1 छोटा चम्मच,
- गरम मसाला पाउडर Garam masala powder - 01 छोटा चम्मच,
- आलिव/रिफाइंड ऑयल Olive/Refined oil - 1 बड़ा चम्मच,
- काली मिर्च पाउडर Black pepper powder - 1/2 छोटा चम्मच,
- नमक Salt - स्वादानुसार।
एप्पल चटनी बनाने की विधि : How to Make Apple Chutney in Hindi
फिर एक पैन में ऑलिव ऑयल डाल कर उसे गर्म करें। तेल गर्म होने पर उसमें सरसों डाल कर भूनें। इसके बाद मिर्च, जीरा, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर डालें और उसे हल्का सा भूनें।
मसाले भुनने के बाद सेब, नमक और गुड़ पैन में डालें और मध्यम आंच पर लगभग पन्द्रह मिनट तक पकाएं। ये Apple Chutney Recipe in Hindi का मेन पार्ट है, इसलिए इसे ध्यान से करें।
लीजिए, एप्पल चटनी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी सेब की चटनी Apple Chutney तैयार है। ठंडा होने पर इसे स्नैक्स अथवा भोजन के साथ सर्व करें। आप चाहें तो सेब की चटनी फ्रिज में रख कर 7-8 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर व्रत की चटनी, चुकंदर चटनी, खजूर की चटनी, धनिया चटनी, आंवला चटनी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको जरूर पसंद आएंगी।