आवश्यक सामग्री : Kashmiri Tea Ingredients
- कश्मीरी चाय _Kashmiri Tea leaves – 02 छोटे चम्मच,
- दूध_Milk – 02 कप,
- पानी_Water – 02 कप,
- शक्कर_Sugar – ज़रूरत के अनुसार,
- बादाम पाउडर_Almond powder – 01 छोटा चम्मच,
- पिस्ता_Pistachios – 01 छोटा चम्मच,
- केसर_Saffron – 7-8 रेशे,
- नमक_Salt – 1/2 छोटा चम्मच।[post_ads]
कश्मीरी चाय बनाने की विधि : How to Make Kashmiri Tea in Hindi
कश्मीरी चाय रेसिपी Kashmiri Tea Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले एक कप पानी में चाय की पत्ती डाल कर हल्की आंच पर 10 मिनट तक पकाएं।इसके बाद चाय के बर्तन में एक कप पानी और मिलाएं और उसे चम्मच से अच्छी तरह से मिला दें।
2 मिनट के बाद इसमें दूध, शक्कर और नमक डालें और धीमी आंच पर ही 10 मिनट और पकाएं। अगर चाय में गुलाबी रंग नहीं आया है, तो एक चुटकी खाने वाला गुलाबी रंग मिला कर चला दें।
इसके बाद चाय में केसर डाल दें और 2 मिनट के लिए ढ़क कर रख दें।
लीजिए कश्मीरी चाय बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी कशमीर या गुलाबी चाय Pink Tea तैयार है। बस इसमें बादाम और पिस्ता का पाउडर डालें और गर्मा-गरम पेश करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर पालक सूप, स्वीट कॉर्न सूप, हॉट एंड सॉर सूप, वेजिटेबल सूप , हरीरा सूप रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Kashmiri Tea Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
keywords: pink tea recipe, kashmiri pink tea recipe, pink tea recipe in hindi, how to make pink tea, how to make kashmiri tea in hindi, recipe of kashmiri tea, recipe of pink tea