Read- Paneer Dosa Recipe in Hindi
आवश्यक सामग्री : Papra Ingredients
- चावल_Rice - एक कटोरी,
- चना दाल_Chickpea lentil - 1/2 कटोरी से कम,
- लहसुन_Garlic - 5-6 कली,
- हरी मिर्च_Green chillies - 2-3 नग,
- जीरा_Cumin seeds - 1/2 छोटा चम्मच,
- घी_Ghee - सेंकने के लिये,
- हरी धनिया_Coriander - 01 बड़ा चम्मच (बारीक कटी हुई),
- नमक_Salt - सवादानुसार।
Read- Batata Vada Recipe in Hindi
राजस्थानी पपरा बनाने की विधि : How to Make Papra in Hindi
पपरा
रेसिपी इन हिंदी Rajasthani Papra Recipe in Hindi के लिये चावल औऱ चने कि
दाल को एक में मिलाकर धो लें और फिर इन्हें 5 घंटे के लिये भिगो दें। 5
घंटे के बाद चावल-दाल का पानी निकाल कर इसमें लहसुन और हरी मिर्च डालें और
मिक्सर में बारीक पीस लें।
इसके बाद पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और उसमें नमक, जीरा और धानिया डाल कर अच्छी तरह से मिला लें।
अब तवा (नॉन स्टिक हो तो बेहतर है) को गैस पर रख कर तेज आंच पर गर्म करें। तवा गर्म होने पर आंच कम कर दें। फिर उसमें थोड़ा सा चावल-दाल का मिश्रण डालें और चारों ओर गोलाई में फैला दें।
Read- 151 Breakfast Recipe in Hindi
पपरा जब थोड़ा सा सिंक जाये, उसमें ऊपर से भी थोड़ा सा घी डालें और उसे पलट कर अच्छी तरह से सेंक लें।
लीजिये, राजस्थानी पपरा बनाने की विधिकम्प्लीट हुई। अब आपका राजस्थानी पपरा Rajasthani Papra तैयार है। इसे सर्विंग प्लेट में निकालें और सूखी सब्जी या फिर आम के अचार के साथ सर्व करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर दही पापडी चाट, तरोई पकोड़ा, दाल फरा, बनाना कटलेट, मसाला वड़ा रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Rajasthani Papra Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।