आवश्यक सामग्री : Mango Rabri Ingredients
- आम_Mango – 03 (मीडियम साइज)
- दूध_Milk – 01 लीटर,
- शक्कर_Sugar – 1/2 कप,
- काजू_Cashew – 7-8 नग,
- बादाम_Almond – 7-8 नग,
- पिस्ता_Pistachios – 7-8 नग]
- इलायची_Cardamom – 04 नग।[post_ads]
आम की रबड़ी बनाने की विधि : How to Make Mango Rabri in Hindi
आम रबड़ी रेसिपी इन हिंदी Mango Rabri Recipe in Hindi के लिए पके हुए और कड़े आमों का इस्तेमाल करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आम के गूदे में रेशे नहीं होने चाहिए।रबड़ी बनाने के पहले आमों को धो कर छील लें और उसका गूदा निकाल कर उसके छोटे-छोटे पीस कर लें। साथ ही काजू, बादाम और पिस्ता को बारीक-बारीक कतर लें और इलायची को छीलकर उसके दानों को पीस लें।
अब दूध को एक भारी तले वाली कढ़ाही में तेज आंच पर गरम करें। दूध में उबाल आने पर आंच को धीमा कर दें। दूध पर मलाई की पर्त जमने पर उसे कलछी से किनारे करते जाए, जिससे दूध में उबाल न आने पाए। बीच-बीच में दूध को कलछी को कढ़ाही की तली तक ले जाते हुए चलाते भी रहें, जिससे तली में दूध लगने न पाए।
जब दूध की मात्रा लगभग 1/3 रह जाए, उसमें शक्कर और इलाइची पाउडर डाल दें। कतरे हुए काजू, बादाम और पिस्ता में से आधे ड्राई फ्रूट कड़ाही में डाल दें और अच्छी तरह से चलाकर गैस बंद कर दें। इसके बाद आधे आम के पीस को मैस करके दूध के मिश्रण में डाल दें और अच्छी तरह से चला लें।
लीजिए आम की रबड़ी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट मैंगो रबड़ी Aam ki Rabri तैयार है। रबड़ी को ठंडा होने दें। फिर इसे बचे हुए ड्राई फ्रूट्स और आम के टुकड़ों से गार्निश करें और आनंद लें। आप चाहें तो रबड़ी को फ्रिज में ठंडा करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर फ्रूट कस्टर्ड, कद्दू की खीर, मैंगो फ्रूटी, मैंगो केक, मैंगो इडली रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Mango Rabri Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
keywords: mango rabri, mango desserts, how to make mango rabri, aam ki rabri banane ki vidhi, aam ki rabri recipe in hindi, mango rabri in hindi, rabri recipes in hindi, rabri banane ki vidhi