आवश्यक सामग्री : Mayonnaise Sandwich Ingredients
- ब्रेड स्लाइस_Bread slice – 12 पीस,
- खीरा_Cucumber – 02 नग,
- टमाटर_Tomato – 02 नग,
- काली मिर्च पाउडर_Black peper powder – 1/2 छोटा चम्मच,
- मायोनीस_Mayonnaise – 04 बड़े चम्मच,
- मक्खन_Butter – 02 बड़ा चम्मच,
- नमक_Salt – स्वादानुसार।
मेयोनीज सैंडविच बनाने की विधि : How to Make Sandwich in Hindi
मेयोनीज सैंडविच रेसिपी Mayonnaise Sandwich Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले ब्रेड के किनारे निकाल लें। इसके बाद खीरे और टमाटर को अच्छी तरह से धो लें।खीरे को अच्छी तरह से छील लें। इसके बाद उसके गोल और पतले स्लाइस काट लें। साथ ही टमाटर की पतली-पतली स्लाइस काट लें।
अब नॉन स्टिक तवा को गर्म करें। जब तक तवा गर्म हो रहा है, सभी स्लाइस पर दोनों ओर मक्खन लगा लें।
तवा गर्म होने पर होने दो स्लाइस तवे पर रखें और उसे उलट पुलट कर अच्छी तरह से सेंक लें। इसी तरह से सारी ब्रेड को तैयार कर लें।
अब एक स्लाइस लेकर उसपर मेयोनीज लगा लें। इसपर एक लेयर खीरे की और एक लेयर टमाटर की बिछा दें। इसके बाद हल्का सा काली मिर्च पाउडर छिडक दें।
लीजिए आपकी मेयोनीज सैंडविच बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी वेज सैंडविच Veg Sandwich तैयार है। इसे टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर पिज्जा सैंडविच, वेज सैंडविच, पनीर सैंडविच, आलू सैंडविच, ब्रेड रोल रेसिपी भी ट्राई करें। हमें यकीन है कि आपको ये रेसिपी भी Mayonnaise Sandwich Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
शेफ इंट्रो:
यह रेसिपी हमें दिल्ली से श्रीमती हेमलता श्रीवास्तव जी ने भेजी है। आप एक होम मेकर हैं और खाना बनाने का शौक रखती हैं।
आप अपना एक रेसिपी ब्लॉग भी चलाती हैं। इसके अलावा आपको कविता लिखने का भी शौक है। हेमलता जी की अन्य रेसिपी यहां देखी जा सकती हैं- Mrs. Hemlata Srivastava Recipes