आवश्यक सामग्री : Pizza Sandwich Ingredients
- ब्रेड स्लाइस_Bread slice – 08 नग,
- टमाटर_Tomato – 02 नग,
- शिमला मिर्च_Capsicum – 01 नग,
- पनीर_Cottage Cheese – 100 ग्राम,
- बीन्स_Beans – 6-7 नग,
- हरी मिर्च_Green chillies – 02 नग,
- काली मिर्च_Black pepper powder – 1/4 चम्मच,
- ऑलिव ऑयल_Olive oil – 02 छोटे चम्मच,
- चीज़_Cheese – आवश्यकतानुसार,
- नमक_Salt – स्वादानुसार।[post_ads]
पिज्जा सैंडविच बनाने की विधि : How to Make Pizza Sandwich at Home
पिज्जा सैंडविच रेसिपी इन हिंदी Pizza Sandwich Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले सैंडविच की भरावन तैयार करेंगे। इसके लिए शिमला मिर्च, टमाटर, बींस, हरी मिर्च को धो लें और सभी को अलग-अलग बारीक काट लें। साथ ही पनीर को कद्दूकस कर लें।अब एक फ्राई पैन को गैस पर रख गरम करें। पैन गरम होने पर उसमें एक छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल डालें। तेल गरम होने पर उसमें टमाटर डालें और चलाते हुए तब तक पकाएं, जब तक वह गल ना जाए।
इसके बाद पैन में कटी हुई शिमला मिर्च और बींस डालें कर चलाते हुए दो मिनट पकायें। फिर नमक, काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, और पनीर डालें और चलाने के बाद ढ़क कर 2 मिनट पका लें।
अब सैंडविच मेकर को गरम करें। ब्रेड का एक पीस लेकर उसपर चीज़ की एक लेयर लगायें। उसके ऊपर भरावन सामग्री को बराबर से फैला दें। इसके बाद ब्रेड का दूसरा पीस ऊपर से रख दें। ऐसे ही ब्रेड के सारे पीस तैयार कर लें।
सैंडविच मेकर पर बचा हुआ ऑलिव आयल डालें और उसमें सैंडविच रख कर 2-3 मिनट के लिए सेंक लें।
लीजिए, आपकी पिज्जा सैंडविच बनाने की विधि कम्पलीट हुई। अब आपकी वेज पिज्जा सैंडविच Veg Pizza Sandwich तैयार है। इसे सर्विंग प्लेट में निकालें और पिज्जा सॉस के साथ आनंद लें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर दही सैंडविच, आलू सैंडविच, पनीर सैंडविच, ब्रेड रोल, ब्रेड पकौड़ा रेसिपी भी ट्राई करें। पिज्जा सैंडविच बनाने की विधि की तरह ये रेसिपी भी आपको Pizza Sandwich Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
सुझाव : Suggestion
- पिज्जा सैंडविच को आप मिनी पिज्जा बेस के साथ भी बना सकते हैं। ऐसा करने के लिए बाकी प्रॉसेस सेम रहेगी, बस सैंडविच सेंकने का टाइम थोड़ा सा बढ़ जायेगा।