आवश्यक सामग्री : Paneer Biryani Ingredients
- बासमती चावल_Basmati rice – 04 कप (उबला हुआ),
- पनीर_Cottage cheese – 250 ग्राम,
- काजू पेस्ट_Cashew pest – चौथाई (1/4) कप,
- क्रीम_Cream – 1/2 कप,
- प्याज_Onion – 01 कप (फ्राई किया) और 01 (बारीक कटा हुआ),
- बादाम_Almond – 02 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ),
- घी_Ghee – 3 बड़े चम्मच,
- मक्खन_Butter – 03 बड़े चम्मच,
- टोमेटो प्यूरी_Tomato puree – 01 कप,
- हरी मिर्च_Green chilli – 02,
- लहसुन_Garlic – 04 कलियां,
- अदरक_Ginger – 01 टुकड़ा (बारीक कटा हुआ),
- हल्दी पाउडर_Turmeric powder – 01 छोटा चम्मच,
- हरा धनिया पाउडर_Coriander powder – 01 छोटा चम्मच,
- पुदीना_Mint – 01 बड़ा चम्मच,
- तंदूरी मसाला_Tanduri masala – 01 छोटा चम्मच,
- इलाइची पाउडर_Cordamom powder – 1/2 छोटा चम्मच,
- दालचीनी_Cinnamom – 03 छोटे पीस,
- लौंग_Cloves – 03 नग,
- काली इलायची_Black cordamom – 02 नग,
- इलाचयी_Cordamom – 04 नग,
- काली मिर्च_Black pepper – 1/4 छोटा चम्मच,
- नमक_Salt – स्वादानुसार।
पनीर बिरयानी बनाने की विधि : How to Make Paneer Biryani in Hindi
पनीर बिरयानी रेसिपी इन हिंदी Paneer Biryani Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें। घी गर्म होने पर उसमें पनीर के टुकड़े डालें और सुनहरे होने तक फ्राई कर लें। अब पनीर के टुकड़े निकाल कर अलग बर्तन में रख लें।बचे हुए तेल में दालचीनी, लौंग, बड़ी इलाइची, छोटी इलाइची, काली मिर्च डालें और तीस सेकेंड के लिए भूल लें। उसके बाद प्याज, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन डालें और दो मिनट के लिए फ्राई कर लें।
अब इस मिश्रण में फ्राई पनीर डालें और छ:-सात मिनट चलाते हुए पकाएं। इसके बाद गैस को बंद कर दें।
अब एक पतीले/भगोने को गैस पर धीमी आंच में चढ़ाएं और उसमें एक तिहाई (1/3) उबले हुए चावल लेकर उसकी पर्त बिछा दें। इसके ऊपर आधे पनीर मिश्रण की पर्त लगा दें।
लीजिए वेज बिरयानी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट पनीर मखनी बिरयानी Paneer Makhani Biryani तैयार है। इसे गर्मा-गरम निकालें और सर्व करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर वेज पुलाव, स्टर फ्राई वेजिटेबल, कटहल बिरयानी, मशरूम फ्राइड राइस, हैदराबादी वेज बिरयानी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Paneer Biryani Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
keywords: paneer biryani recipes, how to make paneer biryani, recipe of paneer biryani, veg biryani recipe in hindi, recipe of veg biryani in hindi, veg biryani kaise bamayen